इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा 1 लाख कोलड्रिंक का वितरण


इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने अपनी सहयोगी संस्थाओ ,रहते आम , हिन्द कमेटी  , जनता की खोज मीडिया ग्रुप द्वारा नोयडा के अलग अलग सेक्टरों में कॉल ड्रिंक व रियल जूस की एक लाख से ज्यादा  बोतलों का वितरण किया 


इतिहास गवाह है जब जब हमारे देश पर कोई मुश्किल आयी है पूरा देश ढाल बनके दुश्मन के सामने खड़ा हो गया है 
भले ही कोरोना वायरस अपने पूरे जोश में हो मगर इंसानियत को कभी मात नही दे सकता हमारे पूरे देश मे पुलिस डॉक्टर पत्रकार सफाई कर्मचारी और हर एक इंसान अपने हैसियत के अनुसार जहां लोक डाउन का पालन कर रहा है वही एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैं आज खोड़ा कलोनी व पृथला खंजर पुर  सदर पुर अशोक नगर में  कोल ड्रिंक  स्प्राइट लिम्का और एपल जूस की बांटी गई गर्मी में लोग व बच्चे इन्हें लेकर काफी खुश हुए इसमे  जनता की खोज के संपादक रउफ अहमद सिद्दीकी पी एन आई के संपादक पवन राज कनक टाइम के आर बी सिंह प्रतीक चिन्ह के अजब सिंह यादव हरीश असवाल संजय सिंह ऋतु सिन्हा समाज सेवी अहसान अहमद शादाब सिद्दीकी सोनू राणा अमान एम सी शर्मा  रवीश मोहम्मद मुमताज़ खान समीर मारूफ अहमद का काफी सहयोग मिला संस्था आगे भी ऐसे ही समाज सेवा करती रहेगी जल्द ही संस्था राशन बांटने का काम भी करेगी इस मुश्किल घड़ी में सब लोग इंसानियत को बचाने में दिलो जान से लगे हुए हैं और इस कोरोना नामक दुश्मन से जंग जीत जायँगे सभी लोगो ने इंटरनेशल ह्यूमन राइट के महासचिव नशीत अफ़रोज़ व संस्थापक डॉक्टर सन्नी शाह योगेश शर्मा के सहयोग से नोयडा ग्रेटर नोएडा गाज़ियाबाद में एक लाख से ज़्यादा कोल्ड्रिंक व जूस की बोतलों का वितरण किया गया का इस नेक काम के लिए लोगो ने संस्था का शुक्रिया अदा किया